AdSense

Friday, April 27, 2018

एक बच्चे की दर्द भरी कहानी

​Plzzzzzzzzz ek bar ye msg jarur pade or age share kare meri khatir plzzzzzzzzz...​


एक गरीब FAMILY थी..!
जिस मे 5 लोग थे...।

माँ बाप और 3 बच्चे
बाप हमेशा बीमार रहता था ।

एक दिन वो मर गया ।
3 दिन तक
पड़ोसियों ने खाना भेजा ।

बाद में
भूखे रहने के दिन आ गए..।

माँ ने कुछ दिन तक जैसे तैसे
बच्चों को खाना खिलाया ।

लेकिन कब तक
आखिर फिर से भूखे रहना पड़ा ।

जिस की वजह से
8 साल का बेटा बीमार हो गया ।

और
बिस्तर पकड़ लिया....।

एक दिन 5 साल की बच्ची ने
माँ के कान में पूछा ।


माँ भाई कब मरेगा....??😦

माँ ने तड़प कर पूछा,

ऐसा क्यों पूछ रही हो.....??😢

बच्ची ने बड़ी मासूमियत से
जवाब दिया,

जिसे सुन कर
आप की आँखों में
आँसु आ जायेंगे...!




बच्ची का जवाब था ।


" माँ भाई मरेगा तो घर में
खाना आएगा ना...!"😒

भुख दुनिया में सबसे बड़ी है।
सुबह मिटाओ शाम को फिर खड़ी है।।

आपके खाने में गरीबो का भी
हक है ।

गरीबो की मदद करे
जो दुसरो के मोहताज़ है...।

अगर आप
हर massege,

Shaayri
SHARE करते हो...

थोडा टाइम निकाल कर
इस पोस्ट को भी
SHARE कर दीजिये..!

अल्लाह...
हम सब की मुसीबत टाल दे ।

और जो कोई भी
इस मेसेज को
आगे बढ़ा रहा है..।

अल्लाह.......  उसकी
हर परेसानी को दूर कर दे..!!!

जरूर पढ़े
और ओरो को भी भेजे..!

शादिया शुरू हो गई है...
आपसे हाथ जोड़ विनती है...।

अगर आगे से
कभी आपके घर में
पार्टी / समारोह हो..!

और खाना बच जाये
या बेकार जा रहा हो...!

तो बिना झिझके
आप 1098 (केवल भारत में)
पर फ़ोन करें,

"यह एक मजाक नहीं है -
यह चाइल्ड helpline है"...!

....वे आयेंगे
और भोजन एकत्रित करके
ले जायेंगे ।

...कृपया इस msg को
ज्यादा से ज्यादा
प्रसारित करें..!

इससे उन बच्चों का
पेट भर सकता है l

कृपया...
इस श्रृंखला को तोड़े नहीं..!

..."मदद करने वाले हाथ,

प्रार्थना करने वाले हाथो से
अच्छे होते हैं l"

अल्लाह की...Photo
फॉरवर्ड करने से,

किसी को गुड लक
मिला या नहीं मालूम नहीं l

पर एक msg
अगर भूखे बच्चे तक,

खाना फॉरवर्ड कर सके
तो यह ज्यादा बेहतर है...!!

Please
Please
Please
share it,

स्कूल की मजेदार कहानी

एक दिन लड़कियों के एक स्कूल के क्लास में किसी का पेन खो गया।टीचर सभी लड़कियों के बैग चेक करने लगीं।लेकिन उन में से एक लड़की किसी प्रकार अपना बैग टीचर को बैग चेक करने नहीं दे रही थी।टीचर गुस्से में आ गयी क्योंकि उन्हें लगा कि पेन अवश्य इसीके बैग में है।लड़की ज़मीन पर गिर गई लेकिन बैग टीचर को नहीं दे रही थी।इतने में स्कूल की प्रिंसिपल आ गईं।उन्होंने टीचर को रोका और पूछने लगीं की क्या हो रहा है।सारी बात समझकर उन्होंने लड़की को शर्मिंदगी से बचाने के लिए उसे लेकर अपने चैम्बर में ले गईं।वहां उसने अपना बैग खोलकर दिखाया।उसके बैग में लड़कियों द्वारा फेंके हुए  खाने थे जो वह चुपचाप उठा लेती थी।बहुत पूछने पर बताया कि वह इसे अपने माँ बाप के लिए ले जाती है जिससे वे भूख से न मर जाएं।टीचर ने उस बच्ची को गले लगा लिया।
यह एक अरबी कहानी है और इस पर जो वीडियो बना उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरष्कृत किया गया।
बच्चों को एक सीख लेनी चाहिए की अन्न की क्या कीमत होती है और अपने देश में भी लाखों लोगों को दो वक्त का भोजन नहीं मिलता।कृपया भोजन फेंके नहीं।
अरबी भाषा का यह वीडियो देखें।
Beti bchao beti pdaho